50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:नवगछिया पुलिस ने बहियार से दबोचा
लूट मामले में 28 महीनों से थी तलाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी की पिछले 28 महीनों से तलाश थी। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया अपराधी 7 अगस्त 2020 को उस वक्त फरार हो गया था, जब पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में गई थी।
लपकड़े गए अपराधी की पहचान मोहम्मद चांग्ला मिया के रूप में हुई है, जो नवगछिया पुलिस के टॉप 10 की लिस्ट में शामिल था। पुलिस के मुताबिक, जब टीम बदमाशों को गिरफ्तार करने गई थी, तब मोहम्मद चांग्ला मियां चकमा देकर फरार हो गया था।एसपी पुरण झा ने बताया कि 7 अगस्त 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधी हथियार गोली एवं विस्फोटक पदार्थ बम से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।
इसी बीच गोपालपुर थाना पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कबूतरा स्थान धरारा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ छोड़कर सभी अपराधी भाग निकले थे। गोपालपुर थाना में दर्ज की गई थी FIR इस संबंध में गोपालपुर थाना में FIR दर्ज किया गया था। कांड में फरार चल रहे अपराधी मोहम्मद चांग्ला के खिलाफ वारटं जारी किया गया था।
फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम की ओर से विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में अपराधी मोहम्मद चांग्ला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स, विस्फोटक रखने आदि से संबंधित कई केस दर्ज हैं। फिलहाल, बदमाश को जेल भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो
साल की आखरी सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जाएगी।
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अविनाश चंद्र को मिला डॉ विलियम स्वाबे अवार्ड फ़ार एक्सीलेंस इन होम्योपैथी
दो बार गलती हो गई,अब नहीं- नीतीश कुमार
गंगा बाबा महोत्व में उमड़ी हजारों श्रद्दालुओं की भीड़