50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारए नवादा के टॉप-10 अपराधी आर्यन को खरांठ मोड़ से पकड़ा, बैंककर्मी से लूट का था आरोपी
नवादा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 50 हजार के इनामी बदमाश विपिन उर्फ आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को खरांठ मोड़ बस पड़ाव के पास से पकड़ा गया।वारिसलीगंज थाना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने 29 फरवरी 2024 को वारिसलीगंज रेल ओवर ब्रिज के पास बंधन बैंक के एक कर्मचारी से 74 हजार रुपये की लूट की थी।
इस घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी और थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 मार्च 2024 को जब अपराधी गैंग उसी स्थान पर दूसरी लूट की योजना बना रहे थे, तब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, सूरज और आर्यन मौके से फरार हो गए थे।
कुछ महीने पहले सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आर्यन फरार चल रहा था।पुलिस के अनुसार, आरोपी आर्यन नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ दीप नगर थाना में केस नंबर 576/23 और वारिसलीगंज में केस नंबर 114/24 दर्ज है। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मान रही है
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस ने विक्की गोलीकांड में जीवन यादव को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : दारोगा बेटी की मौत की खबर सुन भाजपा नेता ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
अमदाबाद गोला घाट गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत 7 लापता
स्वतंत्रता सेनानी मिथिला ओझा की प्रतिमा का सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण
आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्वी