गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल बदमाश की कई मामलों में थी तलाश

गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल बदमाश की कई मामलों में थी तलाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की गया पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. 50 हजार का यह इनामी अपराधी पिछले एक साल से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी की तलाश पुलिस कर रही थी, लेकिन यह शातिर अपराधी चकमा देकर फरार पर जाने में लगातार सफल हो जा रहा था. गुप्त सूचना के बाद छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार: बताया जाता है कि इसके द्वारा एक सीएसपी संचालक से साढ़े 5 लाख रुपये की लूट के अलावा विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया गया था. घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए इसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन यह अपराधी फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था. वही, टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस की टीम इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार जुटी हुई थी.

सूर्य मंडल चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तारी: इस बीच गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी जो की टॉप 20 में भी शामिल है, वह सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर आया हुआ है. सूचना के बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. टीम मौके पर छापेमारी करने को पहुंची और घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया खुर्द गांव का रहने वाला है.

क्या बोले गया एसएसपी

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नीतीश टॉप 20 में शामिल है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. कई मामलों में इसकी संलिप्तता पाई गई है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद इसने कुछ और कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी भी है.

यह भी पढ़े

बगहा में 7 करोड़ का चरस जब्त, बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह शरीर में पहना था तस्कर

बिहार में पुलिस ने पकड़ी शराब, ‘चखना’ लूट ले गए ग्रामीण, 2 गिरफ्तार

अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा, नकदी के साथ बैंककर्मी सहित 3 गिरफ्तार

लूट के बाद फाइनेंस कर्मी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, ससुराल से ऑफिस जा रहा था युवक

टॉप 10 कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!