गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी की कई मामलों में थी तलाश

गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी की कई मामलों में थी तलाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की गया पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. 50 हजार का यह इनामी अपराधी पिछले एक साल से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी की तलाश पुलिस कर रही थी, लेकिन यह शातिर अपराधी चकमा देकर फरार हो जाने में लगातार सफल हो जा रहा था. गुप्त सूचना के बाद छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है.बताया जाता है कि इसके द्वारा एक सीएसपी संचालक से साढ़े 5 लाख रुपये की लूट के अलावा विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए इसकी तलाश की जा रही थी, वही, टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस की टीम इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार जुटी हुई थी.

सूर्य मंडल चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तारी: इस बीच गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी जो की टॉप 20 में भी शामिल है, वह सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर आया हुआ है. सूचना के बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. टीम मौके पर छापेमारी करने को पहुंची और घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया खुर्द गांव का रहने वाला है.

क्या बोले गया एसएसपी?
इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नीतीश टॉप 20 में शामिल है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. कई मामलों में इसकी संलिप्तता पाई गई है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद इसने कुछ और कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी भी है.

टॉप 20 में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी सूर्यमंडल चेक पोस्ट से की गई. यह बाराचट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके खिलाफ पर सीएसपी संचालक से साढ़े पांच लाख रुपये की लूट हथियार के बल पर करने समेत अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है आशीष भारती, एसएसपी, गया

यह भी पढ़े

गया में भीम आर्मी का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, जमकर चटकाई लाठियां

अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं रामभक्त

यूपी की अब तक के खास समाचार

पारिजात पर हुआ प्रदेश अध्यक्ष राजू भैया का स्वागत

बिहारी खिलाड़ियों का हरियाणा में हुआ भव्य स्वागत

रघुनाथपुर बीआरसी भवन के पास से बाइक चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!