मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ पकड़ा गया बदमाश, पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस ने कई कांडों के वांछित अपराधी को हथियार के साथ गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि करजा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी बैठे हैं, जिसके बाद करजा थाना और जिला सुचना इकाई ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी की भनक लगते ही अपराधी भागने लगे.एक अपराधकर्मी को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया.
पकड़े गए अपराधी की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के आकाश कुमार के रुप में हुई है.गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और स्मैक की कई पुड़िया बरामद किया गया. आरोपी से जब थाने पर पूछताछ की गई तो उसके कई कांडों में संलिप्तता की बात सामने आई, जिसे अपराधी ने स्वीकार कर लिया है वहीं एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करजा थाना की पुलिस और आम सूचना इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां छापेमारी की भनक लगते ही अपराधकमी भागने लगे जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया.
जिसका पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के आकाश कुमार के रुप में हुई है. गिरफ्तार करने के बाद आकाश कुमार की तलाशी ली गई तो इसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और स्मैक का कुछ पुडिया को बरामद किया गया. जब थाने पर लाकर गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार से पूछताछ की गई तो कई कांडों में इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
यह भी पढ़े
नालंदा: कानून को खुली चुनौती देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, फोन कर बिजनेस मैन से मांगता था रंगदारी
मुजफ्फरपुर पंजाब नेशनल बैंक में घुसे 5 लुटेरे, विरोध करने पर होमगार्ड को मारी गोली
सिसवन की खबरें: भीखपुर के फरार वारंटी धुरंधर यादव गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए दरोगा को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार
विधायक बच्चा पांडेय के प्रतिनिधि बने मंजय