मैरवा में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिला मैरवा और नौतन के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में शामिल तीसरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंका मोड़ पर व्यवसाईयों से रंगादारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इस मामले में दो अपराधी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है।
बुधवार की रात पुलिस ने पचरुखी के सौपौली गांव में छापेमारी कर व्यास यादव के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से रंगदारी मांगने में उपयोग हुआ सिम भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर मुख्य सरगना की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
मालूम हो कि मैरवा और नौतन थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस को मिली थी । दहशत फैलाने के लिए अपराधियो द्वारा फायरिंग किये के बाद व्यवसायी नाराज थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में छापेमारी शुरू की थी।
पुलिस ने घटना के पंद्रह दिन बाद दो अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। इसके दो दिन बाद तीसरा अपराधी भी गिरफ्तार हो गया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चर्चा में क्यों है?
बिहार में छपरा के भगवान नगर थाना क्षेत्र में क्यों बिगड़ा माहौल?
नवाज शरीफ पाकिस्तान क्यों लौटे?
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: दूसरे चरण में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की होनी है नियुक्ति!