मैरवा में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सीवान जिले के मैरवा और नौतन के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में शामिल तीसरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बंका मोड़ पर व्यवसाईयों से रंगादारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस मामले में दो अपराधी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है.की रात पुलिस ने पचरुखी के सौपौली गांव में छापेमारी कर व्यास यादव के वर्षीय पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उसके पास से रंगदारी मांगने में उपयोग हुआ सिम भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर मुख्य सरगना की तलाश में पुलिस जुट गयी है. मालूम हो कि मैरवा और नौतन थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस को मिली थी. दहशत फैलाने के लिए अपराधियो द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद व्यवसायी नाराज थे.
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में छापेमारी शुरू की थी.पुलिस ने घटना के पंद्रह दिन बाद दो अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. इसके दो दिन बाद तीसरा अपराधी भी गिरफ्तार हो गया. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है. कई अहम जानकारी भी मिली है.
यह भी पढ़े
होटल संचालक की हत्या; यहां सो रहे थे गब्बर सिंह, अपराधियों ने सिर में मारी गोली
गला दबा युवती की हत्या करने का किया प्रयास, अब मुंह खुलने का इंतजार
बक्सर में हथियार के जखीरे के साथ 3 गिरफ्तार, बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष से कहीं कनेक्शन तो नहीं?
जाप से व्यक्ति को ना सिर्फ लंबी आयु बल्कि स्वस्थ जीवन भी मिलता है,कैसे?
भारतीय समाज की सनातन शक्ति को रोकने का सामर्थ्य संसार में किसी को नहीं है,कैसे?
भाभा की मौत नहीं होती तो भारत उसी समय परमाणु संपन्न बना जाता.
कतर में पूर्व नौसेना कर्मी को मौत की सज़ा,क्यों?