लूटपाट की साजिश रच रहा बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हवाई अड्डा पुलिस ने लूटपाट की साजिश रच रहा एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गये आरोपित की पहचान समनपुरा निवासी मोहम्मद तहजीब उर्फ सद्दाम के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपित गर्भूचक निवासी अविनाश कुमार उर्फ टकला की तलाश में छापेमारी में जुट गई है।
दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। हवाई अड्डा पुलिस रविवार की सुबह राजा बाजार इलाके में गश्त कर रही थी। सचिवालय डीएसपी-1 सुशील कुमार ने बताया कि नेहरू पथ फ्लाईओवर के पिलर-50 के समीप पहुंचने पर पुलिस ने दो अपराधियों को देखा।
पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। बाद में पुलिसकर्मियों ने पीछा कर मोहम्मद तहजीब उर्फ सद्दाम को धर दबोचा, जबकि उसका साथी अविनाश कुमार फरार होने में सफल हो गया। सद्दाम की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सद्दाम पर अलग-अलग थानों में चोरी, लूटपाट व शराब तस्करी के तीन जबकि फरार आरोपित अविनाश के खिलाफ रुपसपुर, शास्त्री नगर और राजीव नगर थाने में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। हवाई अड्डा थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि बाहर से कमाकर ट्रेन से त्योहार में पटना लौटने वालों के पास मोटी रकम होती है। अपराधी ऑटो से उतर पैदल घर जाने वाले ऐसे लोगों से लूटपाट की जुगत में लगे थे। पुलिस अपराधियों की अन्य मामले में संलिप्तता का पता लगा रही है।
यह भी पढ़े
बिहार में दे-दनादन..! बेतिया में बैंक मैनेजर को मारी गोली, नवादा में फाईनेंस कर्मी को ठोका
समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी ‘सफाई’- चंद्रबाबू नायडू
क्वाड का साथ मिलकर चलना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण
क्या हिजबुल्लाह पेजर विस्फोट में केरल से सबन्धता है?
राष्ट्रीय जनता दल ने आलोक कुमार को सिवान जिले के किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया