नेपाल में लूट के मंहगे मोबाइल बेचने वाला अपराधी गिरफ्तार, कार समेत 36 सेलफोन बरामद
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर से चोरी व लूट के मोबाइल फोन भारत से नेपाल में खपाने वाले शातिर अपराधी सर्वपाल सिंह उर्फ गिन्नी को नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट किया है।
53 वर्षीय गिन्नी ओमेक्स सिटी, बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। इसके पास से 36 हाई एंड एंड्रॉइड मोबाइल फोन और होंडा सिटी कार बरामद हुई है। पुलिस का दावा है आरोपी के पकड़े जाने पर चोरी के फिलहाल 20 मामले सुलझाए गए हैं। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
पूछताछ में इसने कबूला कि वह अब तक हजारों फोन नेपाल भेज चुका है।आरोपी सर्वपाल सिंह को 2009 में प्रेमिका की हत्या के मामले में जेल भी गया था जहां से इस समय वह जमानत पर चल रहा था। पुलिस का कहना है यही से उसके सम्बन्ध शातिर अपराधियों से हुए थे।
यह भी पढ़े
बंगाल में कुछ भी बंद नहीं, सभी को कार्यालय आना होगा’ नवान्न मार्च के बीच ममता सरकार का अल्टीमेटम
सहरसा में 50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने पकड़ा, दो कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद
अररिया में चोर से अमानवीय व्यवहार करनेवाला आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
अब बहुत हो गया, मैं निराश और भयभीत हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु