नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार

नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लूटपाट की नीयत से की थी फायरिंग

बदमाश के पास से हथियार और सामान बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले रात में लूट की कोशिश हुई थी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।नालंदा एसपी भारत सोनी ने कहा कि 8-9 दिसंबर की रात को रहुई बाजार में बैंक, एटीएम और ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा में तैनात चौकीदारों पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था।

 

बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें चौकीदार अलखदेव पासवान घायल हो गए थे।रहुई थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर 48 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया।

आरोपी पर पहले से 18 से अधिक मामले हैं दर्ज पुलिस ने मोहम्मद फैयाज उर्फ झोझा नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जो लहरी थाना क्षेत्र के कोनासराय मोहल्ले का रहने वाला है। वर्तमान में वह बिहार थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला में रहता है।उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, लोहे का कटर, रॉड और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि उसकी उम्र करीब 30 साल है। 2 दिन के अंदर गिरफ्तारी इस घटना में चौकीदार अलखदेव पासवान ने बदमाशों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें लूटपाट करने से रोका।

हालांकि, इस दौरान वे गोली लगने से घायल हो गए पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पुलिस की सराहनीय उपलब्धि है।छापेमारी टीम में सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक, रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार और सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।

यह भी पढे़

बेतिया में पुलिस ने दो दोस्त के मर्डर मामले में चौबीस घंटे में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि

शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।

समर्पित कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत होगी : मंत्री श्रवण कुमार

सिधवलिया की खबरें : मनुष्य को भगवान शिव जी से हमेशा सीख लेनी चाहिए

पैसे नहीं दे सकते तो सुसाइड कर लो- अतुल सुभाष की पत्नी

Leave a Reply

error: Content is protected !!