बेगूसराय में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
कुख्यात के घर आने की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, थाने में तीन मामले हैं दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी पुलिस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बरौली थाना क्षेत्र में स्थित पिपरा देवस गांव में पुलिस यादव के घर पर छापेमारी हुई थी।एसपी मनीष ने बताया कि बरौनी थाना को सूचना मिली कि बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस बाबा स्थान निवासी स्वर्गीय अमीर यादव का बेटा कुख्यात अपराधी पुलिस यादव अपने घर पहुंचा है।
सूचना मिलते ही बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। कुख्यात से पूछताछ की जा रही है पुलिस यादव के घर पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने पकड़ा।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पुलिस यादव बताया है। इस पर बरौनी थाना में संगीन अपराध के तीन मामले दर्ज हैं और 25 हजार का इनाम भी घोषित है। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़े
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित
हिन्दू आचार संहिता का पालन करें सभी हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए कुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
क्या सीवान में माई समीकरण ध्वस्त हो जाएगा?