पटना में अपराधियों की अब खैर नहीं,   हर थाने में होंगे 2-2 थानेदार

पटना में अपराधियों की अब खैर नहीं,   हर थाने में होंगे 2-2 थानेदार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

पटना थाना एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. इस बार राज्य सरकार ने राजधानी में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि बिहार पुलिस अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए नई दिशा में कार्य करने जा रही है. इसके लिए अब राजधानी के हर थाने में दो थानेदार होंगे. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है और इसको लेकर पटना एसएसपी की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि पुलिस पारदर्शिता से काम कर सके. इसको लेकर यह फैसला लिया गया है.

पटना के हर थाने में होंगे 2 थानेदार

बिहार पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के राजीव मिश्रा ने कहा कि पटना पुलिस के पारदर्शिता लाने के लिए हर थाने में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी थाने में एक एडिशनल एसएचओ का पदस्थापन किया गया है. जोकि अगर एसएचओ उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में एडिशनल एसएचओ सभी संबंधित निर्णय ले सकते हैं. उनके जितने भी उत्तरदायित्व है, उसका निर्वाहन करेंगे और जो भी आवेदन थाना में आता है, उस आवेदन की प्राप्ति करेंगे. इसके साथ ही उस आवेदन में अगर सच्चाई होगी, तो उस पर तुरंत कार्रवाई भी करेंगे. अगर थानाध्यक्ष को लगता है कि वह आवेदन में अभिलंब प्राथमिकता दर्ज कराना उचित नहीं है, तो उस संदर्भ में विधि विभाग को अवगत कराया जाएगा और उसके बाद आवेदक को भी सूचित किया जाएगा.

क्राइम पर होगा कंट्रोल

आपको बता दें कि राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिससे बिहार पुलिस के साथ ही राज्य सरकार पर भी विपक्ष लगातार हमलावर होते दिख रहे हैं. वहीं, राजधानी में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए डीजीपी ने यह बड़ा निर्देश दिया है.

यह भी पढ़े

कामाख्या एक्सप्रेस से 3 करोड़ का सोना जब्त:हाजीपुर स्टेशन पर DRI ने की कार्रवाई, तस्कर और रिसीवर समेत 3 को किया गिरफ्तार

सीवान में अपना ही पैसे मांगना शख्श को पड़ा महंगा, घर से बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली

रिटायर्ड शिक्षक से 2 लाख की छिनतई:बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे थे

जदयू नेता की गोली मारकर हत्या: घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ दागीं गोलियां

Filmfare Awards 2023 Live Updates: तब्बू को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़:चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

दरौली बीडीओ के खिलाफ रघुनाथपुर में भाकपा माले ने किया मार्च

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!