अपराधियों में ‘ठोका’ जाने का खौफ! 24 घंटे में 87 पहुंचे ‘लाल घर’, दानापुर में ‘ऑपरेशन क्लीन’
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया और 20 ने आत्मसमर्पण कर दिया। यह कार्रवाई दानापुर अनुमंडल के चार थाना क्षेत्रों में हुई। पुलिस ने अपराधियों से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध को रोकने के लिए की गई थी।
दानापुर में पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’दानापुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई। इस मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुल 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, 20 अपराधियों ने पुलिस के दबाव के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यह कार्रवाई दानापुर अनुमंडल के चार थाना क्षेत्रों में की गई।
इन थाना क्षेत्रों में दानापुर, खगौल, शाहपुर और रूपसपुर शामिल हैं। दानापुर थाने से 22, खगौल थाने से 15, शाहपुर थाने से 21 और रूपसपुर थाने से 9 अपराधी पकड़े गए हैं। स्कॉर्पियो में घूम रहे अपराधी गिरफ्तार शाहपुर थाने में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में हथियार और कारतूस के साथ घूम रहे तीन अपराधियों को पकड़ा। इन अपराधियों के नाम प्रकाश कुमार, टुनटुन राय और भीड़ बहादुर सिंह हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़े
भेल्दी पुलिस ने 691.20 ली० विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार