सोये हुए वृद्ध पर अपराधियो ने जानलेवा हमला कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण स्थित पुरवारी पोखरा के पूरब अमनौर अगुआन गांव में क्षतिग्रस्त दलान में सोए हुए एक बृद्ध को कुछ अपराधियो ने बुरी तरह से मार पिट कर घायल कर दिया।घटना बीते एक बजे रात्री की है। वृद्ध ब्यक्ति खून से लतफत होकर रात्री में जोर जोर से कराह रहे थे।
जिसे सुन आस पास के लोगो व परिजन मौके पर पहुँचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपच्चार कराया।घायल ब्यक्ति अमनौरहरनारायण निवासी लाल बाबू साह 61 वर्ष बताया जाता है।इन्होंने बताया कि मुझे किसी से कोई दुश्मनी नही है।हर समय की भांति रात्री में घर से खाना खाकर दलान में सोया था।अचानक सोए अवस्था मे दो तीन की संख्या में अपराधी आ गए।गला दबाकर हाथ मे लगा फाइटर इट से वार करने लगे।
अचेत अवस्था मे छोर सभी फरार हो गए।अपराधी अपना एक काला गमछा भी छोड़ भागे है।इस तरह की घटना से पूरे परिवार के साथ आस पास के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है।लोगो मे चर्चा है कि बिना कारण के आखिर इस तरह की घटना को अंजाम देना क्या मतलब हो सकता है।कुछ लोगो ने बताया कि आस पास चोरी छिपे तारी शराब का लोग धंधा करते है इनके यहा रहने से वैसे लोगो की दिक्कत हो रही होगी। इस मामले में पीड़ित ब्यक्ति ने अज्ञात अपराधियो के बिरुद्ध थाना में लिखित शिकायत की है।
यह भी पढ़े
विश्व दृष्टि दिवस प्रत्येक वर्ष अक्तूबर के दूसरे गुरुवार को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।
सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद क्या है?
भारत में शहरी परिदृश्य से संबंधित प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?
भारत का 19वें एशियाई खेल- 2022 में कैसा प्रदर्शन रहा?
इजरायली दूत ने इजराइल और हमास को लेकर कांग्रेसी नेता को क्या कहा?