नरकटियागंज में अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो गिरफ्तार; दर्जनों की तलाश में छापेमारी जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण): नरकटियागंज के पीपरा गांव में बीती रात कुछ अपराधियों ने पुलिस की 112 टीम पर हमला कर उनका टैब तोड़ दिया। यही नहीं, अपराधियों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज भी किया।घटना की सूचना मिलने पर शिकारपुर थाना पुलिस ने घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पीपरा गांव के हरिराज राम और अजय राम बताए गए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
इस संबंध में गांव के बुनीलाल राम ने बताया कि वह शिकारपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार रात उसका पुत्र साहेब राम घर आ रहा था। इसी बीच पुरानी दुश्मनी में हरिराज राम, अजय राम और 20-25 लोग उसे घेरकर मारपीट करने लगे।वह किसी तरह भागकर घर पहुंचा। उसके बाद सभी लोग-लाठी के साथ घर पर पहुंचकर मारपीट करने लगे। छुड़ाने के दौरान उसे भी चोटें आई है। इसके बाद उसने 112 नंबर पर डायल कर यह शिकायत की। सूचना पर 112 टीम पहुंची थी।
एएसआई भुपेंद्र कुमार ने दर्ज कराई FIR
मामले में टीम के एएसआई भुपेंद्र कुमार ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि सूचना पर जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो अपराधी चौकीदार और उसके बेटे की पिटाई कर रहे थे।पुलिस वाहन को देखते ही हमालवर पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे। टैब को लाठी से मारकर तोड़ दिया। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप लगा है। थानाध्यक्ष ने क्या कहा ?थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
कश्मीर में सीवान के अग्निवीर जवान की संदिग्ध हालत में मौत, 2022 में ही प्रदीप यादव ने किया था जॉइन
बिहार एसटीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई, कई वर्षों से फरार कुख्यात और इनामी अपराधी को दबोचा
केके पाठक ने सीवान डीईओ मिथिलेश कुमार को किया निलंबित, डीपीओ राजेन्द्र सिंह को डीईओ का मिला प्रभार
गुरुजी रहेंगे स्कूल से 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर
ग्रामीण डाक कर्मी सात सूत्री मांगों को लेकर डाक घर के समक्ष किया प्रदर्शन
चीन की लड़की पर बिहारी लड़के का आया दिल, हुआ प्यार, दोनों ने रचाया ब्याह, खूब लगे ठुमके
शपथ लेते ही ऐक्शन मोड में मोहन यादव, एमपी में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर पर लगाई रोक