सीवान के संजीवनी हॉस्पिटल पर अपराधियों ने किया हमला, चिकित्सकों में आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान शहर में बीती रात संजीवनी हॉस्पिटल पर हथियारबंद अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में भाजपा नेता पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता देखकर अपराधी कांड करने के फिराक में है।
मैंने सुरक्षा प्रदान करने के लिए डीएम और एसपी को आवेदन दिया है, ऐसे में प्रशासनिक विफलता इस कांड का मुख्य कारण है। कहा की प्रशासन इस कांड में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार करें। साथ ही सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए। बाध्य होकर चिकित्सा संघ एवं दवा विक्रेता संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में चिकित्सक अशोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दे दिए है। इस मामले में महादेवा ओपी थाना की पुलिस आवेदन मिलने के साथ ही अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में बीती रात से ही मुस्तेदी से जुट गयी है।
यह भी पढ़े
कोविड टीके की दूसरी डोज लेकर मीनू एवं निहारिका ने पूर्ण की अपनी जिम्मेदारी
टीका लगाओ इनाम पाओ: जिलाधिकारी ने तीन प्रतिभागियों को ग्रांड पुरस्कार से किया सम्मानित
समाजिक कार्यकर्ता केदारनाथ प्रसाद का निधन
बाराबंकी की खबरें – पत्रकार के घर में पुलिस ने घुसकर मचाया ताण्डव, शिकायत
गोपालगंज की खबरें एक नजर में: 406 बोतल बंटी बबली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार