बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। राज्य के अंदर आए दिन हत्या, लूट.रंगदारी और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके नेउरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार, नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास का हैं। जहां अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दिया।
जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और घायल अवस्था में युवक को दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।वहीं, मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा का पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है।
घटना को लेकर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज के पास अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। उसके बाद युवक को आनन -फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नही है।
उधर, मृतक सत्यम कुमार का चयन एक्सिस बैंक में हो गया था और 4 अगस्त को जॉइनिंग करने जाना था। वह पटना शॉपिंग करने गया था और शॉपिंग कर वापस लौट रहा था तो नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरा गंज के पास अपराधियों ने उसको गोली मार दिया। जिससे वो जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही हत्या के बाद मृतक के परिजन एवं आक्रोशित लोगों ने बिहटा आरा एनएच 30 के बिहटा के सिकंदरपुर गांव के पास आगजनी कर जाम कर दिया और हत्या के विरोध में जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़े
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर