बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी, मोबाइल दुकानदार को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आ रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बाइक सवार अपराधी न मोबाइल दुकानदार को गोलियों से भून दिया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है दरअसल, पूरा घटना जिले के सराय थाना क्षेत्र के ललन सिंह ढाबा के पास का है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना स्थानीय सराय थाने की पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।वहीं, इस घायल युवक की पहचान जहांगीरपुर पटेरा निवासी 24 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार अपना मोबाइल दुकान बंद कर जैसे ही बाहर निकाल बाइक सवार अपराधियों ने दो गोली चला दी। जिससे एक गोली युवक के बाएं हाथ में लग गई। इस घटना को अंजाम देकर मौके से अपराधी फरार हो गए।उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे घायल से घटना की जानकारी ली।
घटनास्थल पर पहुंच सराय थाने की पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई। युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया सराय थाना अंतर्गत ललन सिंह ढाबा के पास एक युवक को गोली मारी गई है। युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
विवाहिता को जिं’दा ज’लाने का किया प्रयास ; सास और ससुर गिरफ्तार
राजस्थान में बड़ा रेल हादसा- सुपरफास्ट ट्रेन हुई बेपटरी, जानें हादसे का चौंकाने वाला कारण
सन्देहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस