सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, चेन स्नैचिंग के दौरान दो लोगों को मारी गोली

सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, चेन स्नैचिंग के दौरान दो लोगों को मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद है। मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने एक कारोबारी के गले से चेन छीनने के साथ ही उसे गोली भी मार दी। कारोबारी के बचाव में दौड़े एक अन्य को भी गोली मार दी गई। दोनों जख्मी का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। पुपरी थाना पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला है। इस बीच, जिला पुलिस प्रशासन के स्तर से सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है, जिसमें एक बाइक पर हेलमेट पहने दो अपराधी दिख रहे हैं। पुलिस ने लोगों सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधियों के बारे में सुराग देने की अपील की है। साथ ही कहा है कि सुराग देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

पुपरी शहर की है यह घटना
यह घटना पुपरी शहर की है, जहां एसडीओ और डीएसपी का भी कार्यालय है। बताया गया है कि शहर के लक्ष्मी साह सुबह में टहल रहे थे। वे नागेश्वर नाथ मंदिर के समीप पहुंचे थे। तभी एक बाइक से दो अपराधी लक्ष्मी साह के पास पहुंचे और उनकी चेन छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली पेट में लगी। अपराधी चेन छीनकर फरार होने में सफल रहे। लूटपाट देखते ही मिठाई दुकानदार और शहर के वार्ड 17 निवासी सुरेश साह के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बचाव के लिए दौड़ा। तब अपराधियों ने उसके जांघ में गोली मार दी। दोनों अपराधी नाकाबपोश थे।

भीड़ को देख की हवाई फायरिंग
गोली की आवाज और हल्ला होने पर मौके पर भीड़ जुटने लगी। पकड़े जाने के भय से लोगों में दहशत पैदा करने के लिए दोनों अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए स्टेशन रोड की तरफ भाग निकले। जख्मी लक्ष्मी साह को लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। दूसरे जख्मी दीपक कुमार को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया। दोनों का इलाज एक ही नर्सिंग होम में चल रहा है। जख्मी लक्ष्मी साह की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना से लोगों में उबाल, प्रदर्शन भी हुआ
इधर, गोलीकांड की घटना से शहर के लोगों में उबाल आ गया। शहरवासी और कारोबारी गोलीकांड के विरोध में पूरे बाजार को बंद कराकर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। वहीं, आक्रोशित लोगों ने पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ को नागेश्वर नाथ मंदिर के समीप टायर जलाकर जाम कर दिया। पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। बाद ने जाम स्थल पर डीएसपी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष राम विनय पासवान, दरोगा राजकुमार गौतम, आलोक कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके पर छानबीन के बाद अपराधियों का सुराग लेने के लिए पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े

75.072 किलो नेपाल निर्मित फेयर लवली एवं 16.2 किलो क्लोजअप टूथपेस्ट के साथ दो गिरफ्तार, 02 चोरी की बाइक जप्त

हथियार के साथ गिरफ्तार तीन अपराधियों कों पुलिस नें भेजा जेल

सेना में जिस कर्नल का ड्राइवर था, रिटायर होते ही उनके नाम का  फर्जी कर्नल बन ठगी करने लगा

पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत जदयू ने भाजपा पर साधा निशाना

अमेरिका पर हुए 9/11 हमले के 22 वर्ष पूरे!

जी-20 की सफलता से भारत को क्यों सचेत रहना होगा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!