अपराधी बेखौफ, दो गुटों के बीच सरेआम जमकर हुई फायरिंग; गोली लगने से निर्दोष युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड और चंडी थाना क्षेत्र के ओली बिगहा में सोमवार की शाम लगभग सवा सात बजे दो अपराधी गुटों की फायरिंग में एक निर्दोष युवक की गोली लगने से मौत हो गई।मृतक की पहचान ओली बिगहा के ही शैलेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार यादव के रूप में हुई। चंडी के थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन हत्या करने वालों में गांव के ही विकास यादव और अन्य चार-पांच बदमाशों का नाम ले रहे हैं।
बदमाशों को पकड़ने के लिए चंडी, थरथरी समेत अन्य थाने की पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। बताया गया कि आरोपित विकास यादव आपराधिक प्रवृति का है। वह थरथरी थाना क्षेत्र के कई गांवों से पशु धन की चोरी कर चुका है।वह पशु धन चोरी के आरोप में पूर्व में जेल जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीकर किसी के साथ मारपीट और फायरिंग करना विकास के लिए सामान्य बात है।बताया गया कि शाम में विकास यादव नशे में था।
उसका विपक्षी गुट मुकेश यादव से झगड़ा हो गय। इसी दौरान विकास ने पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। पास खड़े निरंजन की बाईं कनपटी में गोली लगी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सेवानिवृत कर्मी की पिटाई कर दस हजार की लूट हिलसा में सोमवार को पटेल नगर मोहल्ला में गणपत बिगहा निवासी रामेश्वर प्रसाद से दस हजार रुपए लूटे जाने सूचना थाना पुलिस को मिली है।
लूट का विरोध करने पर अज्ञात बदमाशों ने पिटाई की। उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद हिलसा से पटना भेज दिया गया।स्वजन के अनुसार, रामेश्वर प्रसाद पीएचईडी से सेवानिवृत हैं। चंडी के एक बैंक की शाखा में उनका खाता है। वह रुपए निकासी करने पत्नी के साथ लौटे रहे थे।
यह भी पढ़े
अपराध पर शिकंजा कसने को चला अभियान
अपराध पर शिकंजा कसने को चला अभियान
हिंसामुक्त नारी समाज का सपना अधूरा है,क्यों?
41 मजदूरों को निकाला जा रहा बाहर,कैसे?