बांका में अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक लोडेड कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार

बांका में अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक लोडेड कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बांका में संगठित गिरोह के द्वारा लगातार लूटपाट एवं हत्या जैसी घटना का अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने कमर कसते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधी को एक लोडेड देशी पिस्तौल चार जिंदा गोली व चार खोखा एक मोटरसाइकिल एवं एक स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार कर लिया,जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथुन यादव गिरोह संगठित होकर अपने सहयोगियों के साथ पवई बाजार से सटे महादेवा पोखर के समीप बगीचे में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं।

सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी को सूचित करते हुए अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा दरोगा विकी कुमार सिपाही करण कुमार और पुलिस बल के साथ महादेवा पोखर पहुंचे। जहां पहले से ही 8-10 की संख्या में अपराधी बैठे हुए थे। पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे। जिसमें पुलिस ने खदेड़ कर गिरोह के दो अपराधी को पकड़ लिया। अपने साथी को पुलिस के चंगुल से बचाने के लिए भाग रहे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी किया और अंधेरे का फायदा उठा कर जान बचाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार दोनों अपराधी कामदेवपुर गांव के बमबम कुमार शाह का पुत्र अंकित कुमार है। पुलिस ने बताया कि अंकित कुमार को कमर में एक लोडेड देसी पिस्टल एवं एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं पवई के बड़ी जानकीपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव का पुत्र लालू यादव के पास से दो जिंदा गोली बरामद हुआ,पूछताछ करने के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि हम लोग मिथुन यादव सुनील यादव दीनबंधु यादव पवन यादव बमबम पंडित ब्रजेश यादव उर्फ पांडू यादव के साथ मिलकर आज पवई के पास लूटपाट की घटना का अंजाम देने वाले थे।

 

इसी बीच पुलिस की छापेमारी हो गई। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि दोनों अपराधी को हिरासत में लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया और अन्य अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि गिरोह का मुख्य सरगना मिथुन यादव अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह भी पढ़े

कुख्यात मिथलेश पासवान हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार

पूर्व के कांडो में हुई छापामारी में कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लूटकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अरूण नट को किया गया गिरफ्तार

मसौढ़ी से लूटपाट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

असम में हेमंत सरकार का फैसला,गोमांस पर प्रतिबंध

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को 56993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है-अश्विनी वैष्णव

चार दशक बाद भी भोपाल गैस कांड के जख्म नहीं भरे,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!