अपराधियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, धड़-पकड़ करने गई थी पुलिस
रोहतास में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
हथियार के बल पर व्यवसायी से 36 हजार रुपये की लूट
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के डीजीपी आर एस भट्ठी ने पुलिस अधिकारियों को कहा था कि अपराधियों को बैठने मत दीजिये नहीं तो वह आपको बैठने नहीं देंगे। आज अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी की। इस घटना में थानेदार बाल-बाल बचे।कटिहार में अपराधियों ने थानाध्यक्ष पर फायरिंग किया है। हालांकि इस गोलीबारी में थानेदार बाल-बाल बच गये। पुलिस ने इस घटना में कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। घटना सहायक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर की है।
पुलिस को देखते ही थानाध्यक्ष पर चलाई गोली घटना के संबंध में सहायक थाना के थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि होली के मद्देनजर पुलिस टीम गश्ती अभियान पर थी। तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्रखंड कार्यालय परिसर में कुछ अपराधी फायरिंग कर रहे हैं। इस बात की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज प्रताप दलबल के साथ ब्लॉक कैंपस पहुंचे। पुलिस बल के वहां पहुंचते ही पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस बल ने उन सब को रुकने का इशारा किया लेकिन तभी उन अपराधियों में से एक ने थानाध्यक्ष पंकज प्रताप पर गोली चला दी।
पंकज प्रताप ने बताया कि गनीमत रही कि गोली पास से गुजर गई। फिर पंकज प्रताप ने प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद पुलिस जवानों को निर्देश दिया और फिर घेराबंदी कर गोली चलाते हुए भाग रहे अपराधी को दबोच लिया। इस वजह से बच गई थानेदार की जान घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि पुलिस ने जब अपराधी को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की तब उसने फिर गोली चलाई लेकिन इस बार भी मेरी किस्मत अच्छी थी कि उसके पिस्टल की गोली फंस गई और वह पकड़ा गया । अगर उसकी गोली नहीं फंसती तो आज कुछ और घटना हो जाती। फिलहाल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से लोडेड पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी अमित रजक है।
जांच में जुटी पुलिस सहायक थाना के थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि घटना तुरंत की है इसलिये बहुत कुछ जाँच के बाद ही बताया जा सकता हैं। अन्य जानकारी वरीय अधिकारी देंगे। फिलहाल हमलोग गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाल रहे हैं।
रोहतास में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के धौढाढ़ थानाक्षेत्र में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत धौढाढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जीप से ही ले जाकर घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की स्थिति काफी गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन पुलिस जीप से ही घायल को लेकर सीधे नारायण मेडिकल कॉलेज के लिए निकल पड़े।
कपड़ा व्यवसायी की पहचान धौढाढ़ निवासी महेंद्र सिंह के बेटे बजरंगी कुमार (30) के रूप में हुई है, जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, कपड़ा व्यवसायी बजरंगी गांव के रास्ते अपने घर जा रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली युवक के पेट में लगी है, जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।वहीं, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धौढाढ़ थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। घायल युवक नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। ग्रामीणों के द्वारा एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि बीते 12 घंटों के अंतराल में हत्या का प्रयास किए जाने की यह दूसरी घटना है। रविवार की शाम ही शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव के पास भी एक युवक को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। दरअसल, गोली युवक के हाथ में लगी, जिसके कारण उसकी जान बच गई। लेकिन इन दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, आदर्श आचार संहिता में रोहतास पुलिस की तैयारियों की भी पोल खुल चुकी है।
हथियार के बल पर व्यवसायी से 36 हजार रुपये की लूट, छानबीन में जुटी दो थानों की पुलिस
खैरा (जमुई)। खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर जंगल के समीप नकाबपोश अपराधियों द्वारा जनरल स्टोर व्यवसायी के साथ लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार एवं गरही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाबत लूट के शिकार गरही गांव निवासी सोनू वर्णवाल ने बताया कि वह अपने जनरल स्टोर से 36 हजार रुपये लेकर बाइक से अपने महाजन के पास जमुई जा रहे थे।
पहली बाइक रोकी, फिर पैसे लेकर फरार हो गए इसी दौरान गिद्धेश्वर जंगल के समीप घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक रोकी और रुपये लेकर जंगल की ओर फरार हो गए। गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बता दें कि गिद्धेश्वर जंगल अपराधियों का सेफजोन बन गया है। अक्सर अपराधी गिरोह के लोग जंगल में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
- यह भी पढ़े………….
- भोजपुर में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अस्पताल में भर्ती
- होली उत्सव और आनंद की भावना जगाता है!