बेगूसराय में यूको बैंक शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े
6 लाख रुपये लूटे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बिहार में पुलिस और प्रशासन से बेखौफ बदमाश अब दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां हथियारबंद अपराधियो ने दिनदहाड़े बैंक को लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
हथियारबंद लुटेरों ने चेरिया बरियारपुर के आकोपुर यूको बैंक शाखा में लूटपाट की। अपराधी दो बोरे में कैश लूटकर फरार हो गए। चर्चा के अनुसार ये रकम लगभग छह लाख रुपये है। लूट की सूचना के बाद मौके पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। बैंक अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। कितनी लूट हुई है ये जांच के बाद ही पता चलेगा।
दो किलो सोना समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट
इससे पहले अगस्त 2020 में जिले के तेघड़ा बाजार के प्रतिष्ठित दिवंगत तेज नारायण लाल की ज्वेलरी दुकान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में लगभग छह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब दो किलो सोना समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिये थे। घटना के दिन दोपहर लगभग ढ़ाई बजे दिन में दो बाइक से छह बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने के साथ दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट करने लगे। लूट में शामिल सभी बदमाश मुंह को गमछा से लपेटे हुए थे और हेलमेट पहने हुए थे। हालांकि पुलिस ने तीन दिन के भीतर लूटकांड में शामिल बदमाशों को लूटे गए स्वर्ण आभूषण के साथ गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया था। इनलोगों के पास से तीन किलो 489 ग्राम सोना, एक किलो 150 ग्राम चांदी, एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 15 गोली, 11 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी, एक बाइक बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
चारा काटने के लिए खेत में गई 17 साल की लड़की की हत्या
घर में बच्चे संग सो रही महिला से रेप, शोर मचाने पर दी जान से मारने की धमकी
*बीएचयू की निशी सिंह का हुआ उत्तर प्रदेश वालीबॉल टीम में चयन*