सीवान में अपराधियों ने व्यवसायी के पेट में गोली मारकर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बहादुरपुर मार्ग के शिवराजपुर और बहुआरा के बीच में हथियारों से लैश अपराधियों वसूली करने जा रहे व्यवसायी को सरेआम गोली मार दी। जिससे व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया।
विदित हो कि सीवान नगर थाना क्षेत्र के कागजी मुहल्ला के ललन प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को बड़हरिया बाजार से अपाची बाइक से पीछा कर शिवराजपुर में गोली मार दी। गोली व्यवसायी के पेट में लगी और गोली लगते ही बाइक से नीचे गिरकर तड़पने लगा। उस रास्ते से गुजर रहे यात्रियों ने घायल व्यवसायी विशाल कुमार को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया पहुंचाया। डॉक्टरों ने व्यवसायी की नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया। सीवान के डॉक्टरों ने व्यवसायी को पटना रेफर कर दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेड़ा-पटेरी के ललन प्रसाद का व्यवसायी पुत्र विशाल कुमार बड़हरिया बाजार से वसूली कर अपने बुलेट मोटरसाइकिल से बहादुरपुर बाजार वसूली करने जा रहा था। तभी बड़हरिया बाजार से ही अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने विशाल को शिवराजपुर और बहुआरा के बीच घेर लिया। अपराधियों ने व्यवसायी से रुपयों की मांग की। लेकिन व्यवसायी ने रुपये देने में आनाकानी की तो अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी और रुपये छीनकर बहादुरपुर बाजार की ओर निकल गये।
घटना की सूचना मिलते ही एसआई राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की। साथ ही,व्यवसायी की बाइक को थाने लेते गये। इस घटना से व्यवसायियों में दहशत कायम है।
यह भी पढ़े
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को रौंदा,कई की मौत, 26 घायल.
बिहार में पंचायत चुनाव को देखते हुये क्या है आदर्श आचार संहिता?
वर्तमान में भारत के मानवाधिकारों की स्थिति क्या है?