दिन दहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रुपए लूटे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर रेलवे ढाला के समीप गत दिवस बाइक सवार चार अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 70 हजार रुपये नकद, बाइक, मोबाइल व टैब लूट लिया। घटना के संबंध में बताया गया है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी अभिनंदन कुमार चौधरी मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे चिंतामनपुर गांव से पैसा वसूली कर दरौंदा लौट रहे थे। इसी दौरान लीला साह के पोखरा की तरफ से एक ही बाइक पर सवार होकर चार अपराधियों ने उन्हें रेलवे ढाला पारकर चिंतामनपुर गांव के समीप घेर लिया। अपराधी उनसे लूटपाट के लिए मारपीट करने लगे। हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने उनसे 70 हजार रुपए नकद, बाइक, मोबाइल व टैब लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चिंतामनपुर गांव की तरफ भाग गए।
फाइनेंस के कर्मचारी से रुपए लूटे जाने की सूचना मिलते ही इस रोड में हड़कंप मच गया। पैसा वसूली कर लौटने के दौरान लूट की घटनाएं इनदिनों जिले में बढ़ती जा रही हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है, पचरूखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही एक कर्मी को लूटपाट करने के दौरान जान से मार डाला गया। वहीं, उसी तरह से शहर के एक कर्मी को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोली मारकर जान ले लिया गया था। पुलिस इन सभी मामलों में कांड का उद्भेदन करने का दावा कर रही है लेकिन, इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है।
अभी मंगलवार को भी दरौंदा थाने के तहत हुई इस घटना से पूरी तरह से लोग सहम गए हैं। दरौंदा थाने के तहत लूट की घटनाओं पर कुछ दिनों से लगाम लगा हुआ था। लेकिन, मंगलवार को एक बार फिर घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती अपराधियों ने पेश की कर रही है लेकिन, इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अभी मंगलवार को भी दरौंदा थाने के तहत हुई इस घटना से पूरी तरह से लोग सहम गए हैं। दरौंदा थाने के तहत लूट की घटनाओं पर कुछ दिनों से लगाम लगा हुआ था। लेकिन, मंगलवार को एक बार फिर घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती अपराधियों ने पेश की है।
पुलिस ने नाकाबंदी कर शुरू की छापेमारी
घटना की जानकारी होने के बाद दरौंदा थाने के एसआई राजशेखर ने दरौंदा स्थित बैंक में जाकर घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद से पुलिस की टीम लगातार नाकाबंदी कर छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरोह का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। पुलिस की टीम सारण की सीमा के साथ- साथ अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
पीड़ित फाइनेंसकर्मी का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर लिया गया है। यह टीम छापेमारी कर जल्द ही कांड का खुलासा करेगी।
राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ, महाराजगंज।
यह भी पढ़े
प्रभारी मंत्री द्वारा मोतिहारी में अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण!
रात में किससे बात करती हो-एथिक्स कमेटी
अज्ञात चोरों ने की एस्बेस्टस तोड़ कर ग्रिल दुकान में चोरी, लेतेे गये वेल्डिंग मशीन
कोचिंग सेंटर से चोर ने छात्र की उड़ाई बाइक
लूट का विरोध करने पर तीन लोगों को मारा चाकू:8 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, एक की हालत गंभीर