दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सेल्स कर्मी का फोटो
दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी।
दारौंदा। सिवान-छपरा मुख्य मार्ग NH531दारौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के पास मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाईक, मोबाईल और दस हजार नगद रूपये लुटे।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
घटना के बारे में बताया जाता है कि बगौरा निवासी धनंजय पाठक बांगर सीमेंट कंपनी में सेल्स मैन के रूप में काम करते है।
वे ऑफिस से काम के बाद शाम को घर लौट रहे थे। जब वे ढोलकिया पुल से अपने घर बगौरा जाने के लिए पश्चिम की तरफ मुड़े तभी बाईक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनकी बाईक, मोबाईल और नगद 10 हजार रूपये लूट लिये।
लूट के बाद अपराधी दारौंदा की ओर भागे। दारौंदा थाना को जब घटना की सूचना मिली तो पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस घटना से धनंजय पाठक का परिवार भयभीत हैं।
यह भी पढ़े
महाकुंभ में भगदड़ अत्यंत दुखद घटना है- राष्ट्रपति मुर्मु
मौनी अमावस्या के बाद यूपी में जमकर होगी बारिश, तापमान आएगी भारी गिरावट
बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का है सूचक
दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी।
सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, स्कूल से लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम*
नागा बाबा की मूर्ति का हुआ अनावरण, विशाल भंडारे में पहुंचे हजार श्रद्धालु