रघुनाथपुर के टारी में अपराधियों ने बाईक लूटी, विरोध करने पर मारी गोली, रेफर
घायल युवक बाईक गैरेज पर करता था काम
ग्राहक की बाइक लेकर घर जाने के दरम्यान हुई घटना
घायल के बयान पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश से भ्र्ष्टाचार और प्रदेश से अपराध कम होने का नाम ही नही ले रहा है.सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार के नजदीक शुक्रवार की देर शाम को घर जाने के दरम्यान एक युवक से कुछ अपराधियों ने बाईक,मोबाईल व रुपयों की छिनतई की जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.संयोग रहा कि गोली युवक के हाथ मे लगी।
घायल युवक की पहचान 17 वर्षीय नसरुद्दीन अंसारी,पिता-मुस्ताक अंसारी,महरौली निवासी के रूप में की गई।आनन फानन में घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया।
घायल युवक टारी बाजार के एक बाईक गैरेज में काम करता था.दुकान बंद कर एक ग्राहक की बाइक लेकर घर महरौली जा रहा था.उसी दरम्यान यह घटना घटित हुई।
इस मामले में घायल के बयान पर स्थानीय पुलिस ने थाना कांड संख्या 121/2023 के तहत टारी बाजार निवासी धनजी यादव पर नामजद एंव तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़े
पड़ौली में चल रहा श्री रूद्र चंडी महायज्ञ
पीएमएमएसए के तहत स्वास्थ्य जांच कराने उमड़ी गर्भवती महिलाओं की भीड़
मास्कमैन ने स्वास्थ्यकर्मियों के बीच वितरित किया मास्क व सेफ्टी किट
बड़हरिया नगर पंचायत का उप चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण मेन संपन्न