अवकाश प्राप्त शिक्षिका से चाकू दिखा लाखो का जेवरात अपराधियो ने लूटा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्वास्थ्य कर्मी बनकर आये दो अपराधियो ने अवकाश प्राप्त शिक्षिका से चाकू के बल पर लाखों के जेवरात लुटा।घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित गोसी अमनौर गांव का है।पीड़ित शिक्षिका सुदामा सिंह की पत्नी अवकाश प्राप्त शिक्षिका उर्मिला कुमारी सिंह बताई जाती है।
इन्हने थाना में एक लिखित शिकायत पत्र देकर दो अज्ञात अपराधियो को आरोपित किया है।शिक्षिका का कहना है कि घर पर अकेले बैठी हुई थी,दो युवक अचानक दोपहर में घर पर आए बोला कि हमलोग स्वास्थ्य कर्मी है,स्वास्थ्य कार्ड बनाने आये है।शिक्षिका ने कहा मैं पेंशन भोगी हु।स्वास्थ्य कार्ड नही बनेगा,तबतक घर मे घुस गए,मना करने पर चाकू भीरा दिया गया,चाकू के बल पर धारण किये हुए गहने को नोचकर फरार हो गए।हो हल्ला किया तबतक अपराधी भाग चले थे।उन्होंने कहा कि सोना के कान के दो झुमका एक चैन पहनी हुई थी,जिसका कीमत लाखो रुपया से अधिक बताया।दोनों अपराधी एक बाइक से थे।
छि छा भाषा के शब्दावली था,जिससे प्रतीत होता है कि दोनों मुज्जफरपुर से के तरफ के थे।दोनों बिना पूछे घर मे प्रवेश कर गए,घर मे पति पत्नी रहा करते थे।इस दौरान इनके पति गांव में किसी काम के लिए निकले हुए थे,अकेला पाकर अपराधियो ने शिक्षिका से धारण किया हुआ जेवरात चाकू के बल पर लूट लिया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।इधर बीच गांव में अपराधियों के इस तरह की घटना को अंजाम देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े
इसुआपुर से गोपालगंज में शादी का कार्ड बांटने गये युवक को ट्रक ने मारा टक्कर, मौत
कश्मीर जी-20 वेन्यू और इंवेस्टमेंट-डेस्टिनेशन बन गया है,कैसे?
सीवान कॉंग्रेस के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर डॉ•विंदुशेखर पाण्डेय को अखिलेश पाण्डेय ने दी बधाई