कैश के साथ अपराधियों ने लूटा था मोबाइल, लोकेशन ट्रैस कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार)
सारण में पिछले दिनों अमनौर के बिशनपुरा सलखुआ में सीएसपी लूटकांड मामले में पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है. लूट के दौरान अपराधियों ने कैश के साथ एक मोबाइल भी लूटी थी. पुलिस ने इस मोबाइल को सर्विलांस पर डाल रखा था. अपराधियों ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल एक आरोपी तो अमनौर थाना की पुलिस ने लूटी गई मोबाइल व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने खदेड़ कर अपराधी को दबोचा
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस की टीम ने गोसी अमनौर नहर पर अपराधी का लोकेशन मिलने पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख एक बाइक सवार विपरीत दिशा में भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने उसे खदेड़ कर धर दबोच लिया.
तलाशी में उसके पास से एक लोडेड कट्टा, एक मोबाइल फोन व चोरी की बाइक बरामद की गई. पकडा गया बदमाश पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर निवासी बांकेलाल महतो का पुत्र रणवीर महतो बताया गया है.
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में पुलिस को दिया है अहम सुराग
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि बदमाश के पास से जो मोबाइल बरामद किया गया है. वह सीएसपी में लूटा गया था. पकड़े गये अपराधी को जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि अमनौर एसबीआई अपहर के सीएसपी बैंक से चार अपराधियों ने 50 हजार रुपए व एक मोबाइल लूट लिया था.
सब्जी बाजार में सैकड़ों लोगों की भीड़ से अपराधियों ने सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग गए थे. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है. गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को कुछ अहम सुराग दिए हैं. जिस पर पुलिस ने काम शुरू करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़े
तीन जिलों के फरार कुख्यात अपराधियों को STF ने पकड़ा