सीवान सांसद के घर के नजदीक गैस वितरण कर्मियों से पिस्टल दिखाकर दिनदहाड़े अपराधियों ने लुटे रुपये

सीवान सांसद के घर के नजदीक गैस वितरण कर्मियों से पिस्टल दिखाकर दिनदहाड़े अपराधियों ने लुटे रुपये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हत्या,लूट,बलात्कार की बढ़ती घटनाओं से दहशत में है बिहारवासी

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के नंदामुड़ा (सीवान सांसद कविता सिंह का गांव/घर) व पड़री के बीच पुलिया के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार अपराधियों ने दिन के 4 बजे दिनदहाड़े गांव-गांव घूमकर गैस बांटने वाली गाड़ी पर सवार कर्मियों को पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना ने एकबार फिर से जंगलराज को याद दिला दिया.घटना के सन्दर्भ में निखतिकलां स्थित में•ऐंजल गैस वितरक के कर्मी निखतिकलां गांव निवासी गुड्डू पटेल ने बताया कि मंगलवार के दिन के 4 बजे नंदामुड़ा व पड़री के बीच पुलिया के नजदीक एक बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 42 गैस सिलेंडर की बिक्री करीब 44 हजार व पास में रखे 5 हजार को लूट कर आराम से चलते बने।इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाना को पीड़ित द्वारा दी जा चुकी हैं।खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।
हत्या,लूट व बलात्कार की बढ़ती घटनाओं से बिहारवासी काफी चिंतित है.जब सूबे पर मुख्यमंत्री पर थप्पड़ व बम से हमला करने का माद्दा असमाजिक तत्व रखता हो फिर उस प्रदेश की आम जनता के सुरक्षा की गारन्टी कौन दे सकता हैं।अचानक से बढ़ते अपराध की नैतिक जिम्मेवारी लेने वाला कोई नही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!