सर्वोदय मेला से टावर झूला के कर्मी से कट्टा के बल अपराधियो ने दीपावली की रात्री डेढ़ लाख रुपया लुटा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार ):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित सर्वोदय मेला में लगा टावर झूला के कर्मी से अपराधियो ने बीते रात्री दीपावली के दिन कट्टा के बल डेढ़ लाख रुपया लुटा।दशहरा पूजा के दौरान मेले में टावर झूला के साथ कई झूला लगा हुआ था।मेला सम्पति के बाद धीरे धीरे समान खोल कर ले जा रहे थे।
दीपावली को लेकर सभी कर्मी छूटी में थे।यहा मात्र झूला मालिक के तीन स्टाफ मौंउद थे।दो कर्मी एक तम्बू में सोए थे।तीसरा कर्मी एक तम्बू में थे।दीपावली के देर रात्री दो बाइक से लगभग पांच अपराधी अचानक आ धमके तम्बू में सोए वकील राय को अचानक चट से मुंह ढक कर गर्दन दबा दिया।दूसरा देशी कट्टा भिड़ाया हुआ था।
तीसरा हथौड़ा से ताला तोड़कर पेटी में रखा पैसा निकाल रहा था। एक अपराधी बाहर खड़ा था। ।एक गाड़ी के पास था। पैसा लेकर अपराधी कन्या पाठशाला के रास्ते फरार हुआ।एक बाइक का लाइट नही जल रहा था।हो हल्ला करने पर स्थानीय लोगो के साथ मेला मालिक पहुँचे।तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात किया।कई गांव में छापेमारी भी की गई।पीड़ित झूला मालिक मुजफ्फरपुर जिला के कुरहनी थाना क्षेत्र के चन्द्रहढी गांव के कुशेश्वर साह बताया जाता है। अमनौर थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात अपराधियो को आरोपित बनाया है।इनका कहना है कि अपराधियो ने कट्टा के बल डेढ लाख रुपया लूट लिया है।अपराधी स्थानीय है कैसे पता चलता कि पैसा कहा छुपाया गया है।हर वर्ष मेला में झूला लेकर आते है छठ पूजा बाद यहा से जाते है।मजदुरा व समान ले जाने के लिए पैसा रखा था।
यह भी पढे
पति को आया गुस्सा तो धारदार हथियार से पत्नी की कर दिया हत्या
बिहार बेगूसराय में नाबालिग के साथ दरिंदगी, फिर सुलाया मौत के घाट
चैनपुर में गैस एजेंसी से रुपए लूट कर भाग रहे तीन अपराधी दबोचे गए