पिककप चालक पर अपराधियों ने गोली फायर कर 33 सौ रुपया लुटा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
नहर मार्ग से पुरैना लौट रहे पिककप चालक पर अपराधियों ने गोली फायर कर 33 सौ रुपया लुटा,सभी अपराधी उन्नीस बीस वर्ष के थे।सूचना मिलते ही
थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने काफी तत्परता बरती कुछ ही घण्टो में सँगलिप्त आधा दर्जन अपराधियो को धर दबोचा।घटना शुक्रवार की है।
पीड़ित चालक मुज्जफरपुर जिला के बचहा थाना क्षेत्र के बसौली बाबू राम गांव के पलटन रजक के पुत्र अजय कुमार ने इस मामले में अज्ञात अपराधियो के बीरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।मालूम हो कि पीड़ित चालक थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी अमनौर कल्याण पंचायत के पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह घर रहकर पिककप गाड़ी चलाता है।शुक्रवार की अहले सुबह पिककप गाड़ी पर मजदूरों को छोड़कर पुरैना लौट रहा था।
गोरौल नहर के पास अचानक मुह बांधे छह सात अपराधीओ ने आगे से घेर कर गोली फायर किया।डर से गाड़ी रोक भागने की कोशिश किया तबतक अपराधियो ने कट्टे के बट से मारकर पर्स मोबाइल अन्य कागजात को छीन फरार हो गए।भागे भागे मालिक के पास पहुँच,पुलिस को सूचित की गई।सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच छापेमारी शुरू कर दिया।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने ततपरता के साथ तुरंत छापेमारी शुरू कर दिया।
इस घटना में सँगलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता प्राप्त किया।उसके पहचान पर अन्य अपराधियो को भी धर दबोचा।पुलिस ने अपराधियो के पास से फायर की गई दो कट्टा तीन जिंदा कारतूस एक खोखा लूट की पर्स पैसा मोबाइल पुलिस बरामद कर लिया है।घटना के कुछ ही घण्टो में अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा,इस कार्य को लोगो ने काफी सराहना कर रहे है।पुलिस की ततपरता इस प्रकार रहे तो निश्चित रूप से अपराधियो का अंत होगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: जीविका दीदियों द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
भाषा किसी समुदाय के अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है,कैसे?
रघुनाथपुर : दिवंगत डीलर के दूसरी पुण्यतिथि पर स्मृति द्वार का हुआ उद्घाटन