गाड़ी रिजर्व करने के बाद अपराधियों ने लूट ली स्कॉर्पियो

गाड़ी रिजर्व करने के बाद अपराधियों ने लूट ली स्कॉर्पियो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

बेगूसराय पहुंचने के बाद चालक को पीटकर किया अधमरा

पांच को पुलिस ने पकड़ा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेगूसराय में साल के पहले दिन बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो को लूट लिया और चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घायल ड्राइवर कहलगांव थाना क्षेत्र स्थित अनादिपुर गांव निवासी राजकमल कुमार (24) के परिजनों ने कहा कि वो भागलपुर के बिट्टू कुमार की स्कॉर्पियो चलाता है। कल रात 9:00 बजे चार युवकों ने सबौर से बेगूसराय आने के लिए स्कॉर्पियो भाड़े पर लिया था।

उन लोगों ने कहा था कि यहीं लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं, घर जाना इमरजेंसी है, बहुत जरूरी है। इसके बाद ड्राइवर राजकमल ने अपने मालिक और परिजनों को गाड़ी लेकर बेगूसराय जाने की सूचना दी थी। बेगूसराय पहुंचने पर बदमाश ने स्कॉर्पियो लेकर ओवर ब्रिज के उत्तरी साइड चलने को कहा।थोड़ी दूर जाते ही गाड़ी रोक कर ड्राइवर को उतारा और खेत में ले गए।

जहां बदमाशों ने जमकर मारपीट की। इसके बाद स्कॉर्पियो लेकर भाग गए। थोड़ी देर बाद होश आने पर ड्राइवर ने इसकी सूचना गाड़ी मालिक को दी। गाड़ी मालिक ने GPS ट्रैकिंग करके फुलवरिया थाना को सूचना दी। मानसी में परिजन से मिला पीड़ित फुलवरिया थाना की पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद कर लिया। इधर चार NH पर पहुंचा और वहां से भागलपुर जा रहा था, जहां इलाज करवा सके।

उधर से परिजन भी आ रहे थे, इसके बाद वह मानसी में परिजनों को मिला और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया।स्कॉर्पियों लूट मामले में फुलवड़िया थाने की पुलिस ने घटना में संलिप्त 05 अपराघियों को गिरफ्तार किया है। 1 देसी कट्टा, 01 नकली पिस्टल, 01 कारतूस, 05 मोबाइल और लूटी की स्कॉर्पियो जब्त की। 5 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा एसपी मनीष ने कहा कि सुबह स्कॉर्पियो के ऑनर ने फुलवरिया थाना को सूचना दी कि कुछ अपराधियों ने ड्राइवर के साथ लोहिया नगर मछली टंकी के पास मारपीट की और उसे खेत में फेंक दिया।

स्कॉर्पियो को लेकर भाग रहे हैं। जिसका जीपीएस लोकेशन फुलवरिया थाना की तरफ दिखा रहा है।सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में फुलवरिया थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंघिया चौक रेलवे ढाला के पास से संदिग्ध स्थिति में स्कॉर्पियो में बैठे भागलपुर के बीहपुर निवासी राकेश कुमार, मो. सरफराज उर्फ सन्नू और बेगूसराय के गढ़हारा निवासी बादल कुमार को पकड़ा।

इन लोगों के पास से 1 कट्टा, 1 नकली पिस्टल, 1 गोली और 5 मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में तीनों अपराधियों ने बताया कि बीहपुर से बेगूसराय के लिए स्कॉर्पियो रिर्जव कर लोहिया नगर मछली टंकी खेत के पास ड्राइवर को उतार कर मारपीट करते हुए खेत में ही छोड़ दिया। गाड़ी लेकर भाग रहे थे।

इनकी निशानदेही पर घटना में शामिल सिंघौल थाना क्षेत्र के उरांव निवासी राजेश कुमार राम एवं तेघड़ा के घटकिंडी निवासी अशोक यादव को छापेमारी कर पकड़ा गया। इनके पास से 2 मोबाईल बरामद किया गया। घायल ड्राईवर को बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

बगौरा के पश्चिमी विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई।

हम दाढ़ी बाबा के लिए क्या कर सकते है?

बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने ली शपथ

कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में कैसे पहुंच गया?

क्या कश्मीर की समस्या को संयुक्त राष्ट्र संघ ले गए थे पंडित नेहरू?

Leave a Reply

error: Content is protected !!