अपराधियों ने गोलीबारी कर किराना दुकान लूटा
,अपराधी दुकानदार को गोली मारकर गले मे रखे पैसा लेकर हुए फरार
घटना सात बजे की सँध्या की है।
एक बाइक पर तीन अपराधी मास्क लगाए आये हुए थे,घटना से क्षेत्र में मची हाहाकार
श्रीनारद मीडियाा,पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा भट्ठी बाजार पर शुक्रवार की संध्या शिवानी किराना स्टोर की दुकान से अपराधीओ ने गोलीबारी कर लूटी दुकान,दुकानदार द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर घायल किया।दुकान के गला तोड़कर पैसा निकाल हुए फरार,घायल दुकानदार स्व बबन प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटू बताया जाता है।गोली वारी की घटना सुन स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ गई,स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में घायलों को लेकर सदर अस्पताल छपरा पहुँचे।
घायल ब्यवसाई के बड़ा भाई प्रकाश कुमार साह ने घटना के संदर्भ में बताया कि दुकान पर दो भाई थे,एक ग्राहक समान ले रहे थे,अचानक एक बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान के सामने रुके, दो अपराधी तीन चार हवाई फायर करते हुए दुकान में घुस गए,गोलीवारी से बाजार पर अफरा तफरी सी मंच गया।अपराधी गला में हाथ डालकर रुपया निकालने लगा,जिसका विरोध दुकानदार ने किया,अपराधी जांघ में गोली मारकर गला में रखा सभी रुपया लूटकर फरार हो गया।
सभी अपराधी मुह में मास्क लगाए हुए थे,20 से 25 वर्ष के उम्र के तीनों थे।इन्होंने बताया कि अपराधी दुकान से तीस से चालीस हजार रुपया लूटने की बात बताई।अपराधियो के जाते ही ब्यवसाइयो की हुजूम जुट गई।घटना को सुन पुलिस मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात में जुट गई।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुटे हुए थे।
गोलीबारी कर दुकान लूटने की घटना से ब्यवसाइयो में आक्रोश के साथ भय ब्याप्त है।दो दिन पूर्व अमनौर के ब्यवसाइयो ने सासद से मिलकर ब्यवसाइयो की सुरक्षा की गुहार लगाया था।आये दिन अमनौर क्षेत्र अपराधियो का सेफ जोन बना गया है,लूट बलात्कार,छिनतई बराबर हो रही है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: DAV पब्लिक स्कूल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया नये सत्र का शुभारंभ
सऊदी में नजर आया रमजान का चांद ; रविवार को भारत में पहला रोज़ा
Raghunathpur:डॉ•लाल पैथलैब्स में दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आज शनिवार से
मैट्रिक परीक्षा में प्रिंस यादव रघुनाथपुर के तो मनजी दुबे बने दरौली प्रखण्ड के टॉपर
डिलीवरी के बाद क्यों और कब करानी चाहिए मालिश?
महिलाओं को बार-बार क्यों हो जाता है UTI इंफेक्शन?
लटके हुए पेट का कारण कहीं Bulky Uterus तो नहीं?
जहरीली होती वायु गहरी चिंता का विषय बन चुकी है,कैसे?