Breaking

सीवान में माले नेता के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग

सीवान में माले नेता के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला गांव में माले नेता जयशंकर पंडित के घर पर शनिवार की शाम करीब चार बजे दो बाइक पर सवार छह की संख्या में आये अपराधियों ने तीन राउंड उनके घर पर फायरिंग की. दो गोली उनके दरवाजे के गेट पर जा लगी.वहीं एक गोली ऊपर की तरफ फायरिंग हो गई. गोली की आवाज सुनते ही परिवार सहित आसपास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.

जयशंकर पंडित घर पर नहीं थे और उस समय मुख्य गेट का दरवाजा भी बंद था.र गोली चलने की खबर सुनते ही दरौंदा थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पूर्व में पंचायती करने के दौरान माले नेता पर चली थी गोली थाना क्षेत्र के सावान विग्रह टोला रामगढ़ी पर 11 फरवरी 2024 को मारपीट की पंचायती करने गये माले नेता जयशंकर पंडित पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी.

जिसमे अपनी जान बचाकर घर के अंदर छुप गए थे. फिर भी अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार गोली चलाते रहे. गोली कांड के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र के सावान विग्रह टोला रामगढ़ी पर दलित परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में माले नेता जयशंकर पंडित पंचायती करने गए थे. पंचायती के दौरान अपराधियों ने उन पर गोलीबारी की थी. जिसमे तीन लोग घायल हुए थे.

माले नेता के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 30/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. जिस गोली कांड में नामजद एक आरोपी मोहित कुमार सिंह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत सीवान भेज दिया.

यह भी पढ़े

बिहार के प्राइवेट स्कूलों की बढ़ी आफत, एस सिद्धार्थ लेने जा रहे एक्शन; 3 जिले रडार पर

मकेर  पुलिस ने हत्या कांड में वांछित एवं फरार चल रहे नक्सली चंदेश्वर सहनी को किया  गिरफ्तार 

गोलीकांड में ससुर और भतीजा गिरफ्तार

जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने पर मजबूर टीचर्स, कमर तक पानी लेकिन सो रहा विभाग

गुरु पूर्णिमा इस वर्ष 21 जुलाई को मनाया जाएगा

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों के लिए फरिश्ता साबित हुए आर पी एफ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार 

शिष्य की संपूर्णता का दिन है गुरु पूर्णिमा

UPSC अध्यक्ष मनोज सोनी के त्याग पत्र पर कांग्रेस हुई हमलावर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!