सीवान के शिवाजी तिवारी हत्या मामले में संलिप्त अपराधी रिशु पांडे और रूपेश तिवारी गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान की पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पीसी में बताया कि आंदर ढाला ओवर ब्रिज के पास रामनगर के रहने वाले भाजपा नेता शिवाजी तिवारी हत्या मामले में संलिप्त अपराधी रिशु पांडे और इसके एक सहयोगी रूपेश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आंदर ढाला के पास से शिवाजी हत्या में संलिप्त अपराधियों में रिशु पांडे और रूपेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि रिशु पांडे ने ही शिवाजी तिवारी के ऊपर गोली चलाई थी।
पूछताछ में रिशु पांडे ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगार पट्ट के प्रदीप तिवारी के कहने पर शिवाजी तिवारी की हत्या की है। इसके साथ ही रिशु पांडे और रूपेश तिवारी ने कई कर अन्य लूट, गोलीबारी जैसे मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है।
07 अप्रैल 2020 को आंदर घेराई गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन जिलाध्यक्ष सह शिक्षक शेषनाथ द्विवेदी टिकू दुबे की हत्या मामले में धर्मखोर निवासी रिशु पांडेय आरोपी था.धर्मखोर गांव निवासी रिशु पांडेय कुख्यात अपराधी है। हत्या करना ही इसका पेशा है। रिशु पांडे 13 वर्ष की उम्र से ही बैंक लूटपाट, सुपारी लेकर हत्या करता आ रहा है। 2016 में रिशु पांडेय ने आंदर थाना के छजवा बलिया गांव के लीलही पोखरा पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक जीरादेई थाना के मुन्ना कुमार सिन्ह था। अपने ससुराल छजवा बलिया गांव जा रहा था इसी बीच गांव के पोखरा पर ही उसे गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई थी।
गिरफ्तार अपराधी सीवान के आसांव थाना क्षेत्र के धर्मखोर निवासी विद्या शंकर पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय के बेटे और टॉप टेन अपराधी में शामिल रिशु पांडेय उर्फ आदित्य पांडेय एवं आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर निवासी वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के पुत्र रूपेश तिवारी उर्फ अजीत मणि त्रिपाठी हैं। इनको आगे की कार्रवाई करने हेतु जेल भेज दिया गया है।
शिवजी तिवारी के घर बीते 2 महीने में 4 लोगों की अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है। शिवजी तिवारी के चचेरे भाई बबन तिवारी की 1 अगस्त को मौत हुई। 3 सितंबर को इनके भाई रामायोध्या तिवारी की पत्नी मीना देवी की मौत हुई। और 8 सितंबर को चचेरे भाई भुलन तिवारी की पत्नी बदामी देवी की मौत हो गई। लगातार चार मौत के बाद परिजनों में शोक का वातावरण बना हुआ है।