अपराधियों ने दिन दहाड़े सीएसपी संचालक को लूटा

अपराधियों ने दिन दहाड़े सीएसपी संचालक को लूटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

अमनौर   थानाक्षेत्र के अपहर पंचायत स्थित विशुनपुरा सलखुआ के बनारस चौक से दिन दहाड़े सैकड़ो लोगो के भीड़ में अपराधी एसबीआई के सीएसपी को लूटा।घटना शुक्रवार के दोपहर समय का है।अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में सवार थे।सभी बिल्कुल नौजवान दिख रहे थे।

अपराधी बैंक लूटकर शेखपुरा की तरफ फरार हो गए।घटना को सुन मढौरा डीएसपी इंद्रजीत कुमार बैठा एसएचओ सुजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुँच लूट की घटना को तहकीकात किया।मौना शेखपुरा गांव के पीड़ित सीएसपी संचालक मो इरफान खान ने बताया कि बारह बजे के करीब एसबीआई के मेन ब्रांच अमनौर से आया,ग्राहकों को पैसा बितरण कर रहा था।

घण्टो बाद डेढ़ बजे के करीब दो युवक आया,एक मास्क लगाया हुआ था,दूसरा गमछा लपेटा था,दस हजार रुपया निकासी की बात कही,फिर दो हजार रुपया निकासी करने को कहा इसी बीच तीसरा आया तथा कट्टा सटाकर काउंटर से पैसा निकालने लगे,कहा शोर मचाया की गोली मार देंगे।दो चार ग्राहक बैठे थे।

उन्हें भी अपराधी बंदूक भिराये हुए थे,एक बाइक पर बैठा हुआ था।पैसा लूटने के बाद पहले दो बाइक के पास गए फिर तीसरा बंदूक ताने हुए गया,उनके जाने के बाद हो हल्ला मचाया,जिससे बाजार के सैकड़ो लोग जुट गए।

यह भी पढ़े

आमी में माॅ दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा के दर्शन को उमड़ा भक्तों का शैलाब

भारत में बीमा क्षेत्र के समक्ष विद्यमान प्रमुख चुनौतियाँ कौन-सी हैं?

मानव विकास में बढ़ती असमानताओं के क्या कारण है?

वसंत ऋतु के ये त्योहार भारत में पारंपरिक नववर्ष की शुरुआत के प्रतीक है,कैसे?

Bheed Movie Review: कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के दर्द और संघर्ष को बखूबी बयां करती राजकुमार राव की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!