मछली मंडी में अपराधियों ने व्यापारी को किया गोलियों से छलनी,ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
हाजीपुर के महिला कॉलेज के पास मछली करोबारी पर अपराधियो ने ताबड़तोड फायरिंग कर दिया है। जिसमें मछली करोबारी को पांच गोलियां लगी है। बताया गया है कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी मछली खरीदने पहुंचें थे। मछली व्यवसाय से मछली खरीदने की बात कर वजन करने कहा था जैसे ही मछली व्यवसाई मछली का वजन करना शुरु किया था। वैसे ही अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई है। जिसमें पांच गोली लगने की सुचना है।
मछली व्यवसाय हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के शिवनाथ सहनी का 24 वर्षीय पूत्र सुनील सहनी है। जो पिछले महीने ही अपना मछली का कारोबार शुरु किया था। गोलियों की तरत्राहट से घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। गोली लगने से घायल हुए मछली करोबारी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। उसके परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
घटना हाजीपुर नगर थाना से महज 400 मीटर दूर की है। जहां सुबह सुबह ने मछली करोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। हाजीपुर अपराधियो के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। जिसको लेकर वैशाली पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
घटना की वारदात से गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। जाम करने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचें है। मछली करोबारी की हत्या और बवाल के बिच आक्रोशीत लोगों को पुलिस समझाने में जुटी है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस सम्बन्ध में सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के क्रांति चौक पर अपराधी मछली खरीदने आए थे पीछे से आकर कारोबारी को गोली मार दिया तीन गोली लगने की बात सामने आ रही है जांच पड़ताल पूरे मामले की हो रही है।
- यह भी पढ़े
- अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- बिहार में पत्रकार पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, इससे पहले घर में घुसकर एक की कर दी गई थी हत्या
- सिसवन की खबरें : आसड़ हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
- दरौली के करोम पंचायत में स्वास्थ्य मेला का हुआ उद्घाटन
- इंडिया एलायंस ने 14 सितंबर को 14 एंकरों के शो और कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया
- प्रोफेसर एस के मिश्रा की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप मे मनाया गया
- मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने को लेकर हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन