अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को मारी गोली:आपसी रंजिश का मामला, घायल का चल रहा इलाज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में अपराधियों ने दुकान पर चढ़कर कपड़ा दुकानदार को गोली मार दी है। अभी युवक की स्थिति गंभीर है। परिजनों ने इलाज के लिए एक नीची अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवक की पहचान दिप्पू कुमार के रूप में हुई है। दिप्पू साहेबगंज के डालडा चौक पर कपड़ा का दुकान चलाता है।
गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है। वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर दिव्य प्रकाश ने बताया कि युवक को एक गोली लगी है।
फिलहाल स्थिति गंभीर है।इस मामले पर सरैया SDPO कुमार चन्दन ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर दिप्पू कुमार नामक कपड़ा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। फिलहाल दिप्पू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साहेबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें
शराब कारोबारी के अपहरण मामले में मुखिया को समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
इजरायल ने ईरान पर आक्रमण कर दिया,क्यों?
रामनगर में कांग्रेस जनों ने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस को किया सम्मानित
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का 3 व 10 नवंबर को होगा आयोजन