रुपये लूटने के चक्कर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल

रुपये लूटने के चक्कर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग स्थित ज्ञानीमोड़ के समीप गुलरबग्गा पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने रुपये लूटने के चक्कर मे एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर के परमानंद शर्मा का पुत्र संजय कुमार शर्मा पैसे लेकर अपने घर जा रहा था कि बाइक पर सवार पर दो सशस्त्र अपराधियों ने गुलरबगा पुल के पास उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल सीवान ले गए। जहां डॉक्टरों ने संजय शर्मा को नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। गोली संजय की छाती में दायीं ओर लगी है और वहीं जाकर फंस गयी। घटना की सूचना

पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआ राजेश कुमार आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जाँच में जुट गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय भी घटना की जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने आते ही यह जानने की कोशिश की कि आखिर संजय शर्मा किस बैंक से पैसे निकाला था। इस कड़ी में उन्होंने थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर औ एसआई राजेश कुमार के साथ बैंक ऑफ इंडिया कैलगढ़ बाजार और ग्रामीण बैंक लकड़ी बाजार में रुपये की जांच की जानकारी ली। लेकिन वहां संजय शर्मा द्वारा रुपये निकालने की पुष्टि नहीं हुई। साथ ही, उन्होंने ज्ञानी मोड़ के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। लेकिन वहां कोई भी साबूत हाथ नहीं लगा। पुलिस प्रशासन इस घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त करने में लगातार कोशिशों में जुटा है। इधर घायल के परिजनों के अनुसार संजय शर्मा से 63 हजार रुपये लूट लेने की बात कर रहे हैं। घटनास्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, पंकज सिंह, नीरज मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

सीवान में 7 लाख की एंबुलेंस 21 लाख में खरीदी, अब होगी जांच.

दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में गई जान.

परिजनों और गांव वालों ने किया किनारा, पत्नी ने PPE किट पहन दी मुखाग्नि.

Leave a Reply

error: Content is protected !!