सारण में अपराधियों ने जदयू के वरिष्ठ नेता के पोता को गोली मार कर दी हत्या
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गरखा के रामपुर बथानी के पास की है। मृतक दीपक कुमार जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद बिकल का पोता बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता था। होली के मौके पर दीपक अपनी बहन के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गरखा के रामपुर बथानी के पास बाइक सवार बदमाशों ने दीपक की बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया और दीपक की बहन के गहने लूट लिये।
लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दीपक को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूरे मामले पर सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बंदुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों को तलाश किया जा रहा है। इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है।
यह भी पढ़े
द कश्मीर फाइल्स मूवी की धूम, रांची के सातों सिनेमाघर है हाऊसफुल।
भेल्दी की नेहा कुमारी ने इंटर परीक्षा में 439 अंक प्राप्त किया‚ घर में खुशी