मोतिहारी में अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, मौके पर मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतीहारी (पुर्वी चंपारण) जिले में अपराधियों का कहर लगातार जारी है. जिले भर में कहीं न कहीं आए दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एक बार फिर बुधवार के दिन जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पशुरामपुर चौक के पास सीएसपी कार्यालय में घुस सीएसपी संचालक को गोली मार दी. एक गोली संचालक के बाएं हाथ में तो दूसरी गोली सीने में लगी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए.
सीएसपी संचालक को मारी गोली वहीं स्थानीय लोगों ने बाइक से घायल को इलाज के लिए मोतिहारी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया.
जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह सीएसपी संचालक राहुल कुमार सीएसपी संचालन करने में जुटे थे, तभी अज्ञात दो अपराधी बाइक से सीएसपी के पास पहुचे, जहां से एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा तो दूसरा अपराधी बाइक से उतरा. सीएसपी कार्यालय में घुसा और और संचालक पर गोली फायर कर दी.
सीएसपी संचालक राहुल कुमार के मामा रविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.आखिर किस कारण उसे गोली मारी गई कुछ समझ नहीं आ रहा है. साथ ही बताया कि राहुल मेहनती एवं लगनशील था छह माह पूर्व हरसिद्धि थाना क्षेत्र पशुराम पुर चौक पर सीएसपी खोला था, जहा रोज की तरह सीएसपी का संचालन कर रहा था तभी उसे गोली मार दी गई
.मामले की जांच में जुटी पुलिस वहीं मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत के नेर्तृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने राहुल कुमार को गोली मारने वाले अपराधी की पहचान के बाद बताया कि कल डुमरिया घाट में स्वर्ण व्यवसायी पर गोली चलाने और पूर्व में गोबिंदगंज की घटना में इसी गैंग के हाथ होने का दावा किया.
यह भी पढ़े
मदरसा की तामीर के लिए डाली गयी बुनियाद
शिक्षिका के निधन से शिक्षक समुदाय में शोक
उमाशंकर पांडेय बिन्दवल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चौथे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित
पैक्स चुनाव के मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए पचास हजार रूपये लेते बीसीओ रंगे हाथ गिरफ्तार