आरा में अपराधियों ने की गोली मारकर युवक की हत्या
करीब से की गोलियों की बौछार, इलाके में दहशत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के आरा जिले में बड़ी घटना देखने को मिली है. मिली जानकारी के अनुसार आरा के नासरीगंज मार्ग पर भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी एवं कुल्हड़िया गांव के बीच एक युवक मिथलेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. हथियार बंद अपराधियों ने काफी करीब से मारी पांच से सात गोलियां मारी है.जानकारी के अनुसार मिथलेश पासवान रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनभर से अधिक मामलों में आरोपित था. वहीं आरा के चर्चित शापिंग मॉल में बम फेकने के मामले में भी उस पर आरोप था. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
मामले के तफ्तीश में पुलिस जुट गई है.घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 रंजीत कुमार सिंह एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा कुबेरचक गांव वार्ड नंबर-2 निवासी सुरेश पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान है.
इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह बाइक से टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में आया था. इसके बाद वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दरमियान सकड्डी एवं कुल्हड़िया गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि उक्त अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या क्यों की? इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.इधर, सदर डीएसपी-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया की हत्या की सूचना पाकर हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला की सुरेश पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
मृतक एक कुख्यात अपराधी है. वह आरा टाउन, कोईलवर, चांदी, गीधा एवं अरवल थाने में रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन से अधिक मामलो में आरोपी था और वह उसी समय से फरार चल रहा था. वहीं उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि उसकी कहीं दूसरी जगह गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. हत्या करने के बाद उसे सकड्डी गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया है.
बता दें, 29 अप्रैल 2016 में रंगदारी नहीं देने पर आरा शहर में स्थित एक शॉपिंग मॉल में बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें मिथिलेश पासवान भी आरोपित था.
यह भी पढ़े
आरा में अपराधियों ने की गोली मारकर युवक की हत्या
NDA प्रत्याशी विजय लक्ष्मी के जीत पर रघुनाथपुर में उड़े गुलाल,समर्थको ने पटाखे फोड़ जताई खुशी
गौ मतदाताओं को आभार ज्ञापित करते हुए कोली शेट्टी ने खुद को बताया विजयी
डीप फेक के दौर में सार्वजनिक जागरूकता से ही बचेगा लोकतंत्र
चुनाव नतीजों से पहले मंत्री ने कस तंज?