पटना में अपराधियों ने दारोगा को मारी गोली; चोर को पकड़ने गई थी पुलिस, भागने के दौरान मारी गोली

पटना में अपराधियों ने दारोगा को मारी गोली; चोर को पकड़ने गई थी पुलिस, भागने के दौरान मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में अपराधियों ने एक दारोगा को गोली मार दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बेउर थाना क्षेत्र के बेउर मोड़ के पास की है। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और घायल दारोगा को अस्पातल पहुंचाया। पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में जांच में जुट गई।

मामले में फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि फूलन राम के दाहिने हाथ में गोली लगी है और उनकी स्थिति फिलहाल ठीक-ठाक है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने दो गोली चलाई गई थी। घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा बरामद की है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

टेलीकॉम टावर की बैटरी चोरी कर रहे थे अपराधी
फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर चार अपराधी भागने में सफल हो गए। इन चारों को पुलिस जल्द ही खोज निकालेगी। लोगों का कहना है कि रविवार की देर रात बेउर मोड़ के नजदीक एक टेलीकॉम टावर की सात की संख्या में अपराधी बैटरी चोरी कर रहे थे।

इसकी सूचना किसी शख्स ने बेउर थाने को दे दी। सूचना मिलते ही बेउर थाने की पुलिस और 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही चोरी कर रहे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली दारोगा फूलन राम के हाथ में गोली लगी और वह घायल हो गए। इस बीच पुलिस पदाधिकारी ने भाग रहे अपराधियों मे से तीन अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : 25 दिन बाद होने वाली थी बेटी की शादी, एक सनकी ने घर मेंआग लगाकर सबकुछ जलाया

रघुनाथपुर : प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह की कुर्सी खतरे में,विरोधी गुट के पास अविश्वास लगाने का पर्याप्त बहुमत

तुलसी पूजन दिवस  –  तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व है

रघुनाथपुर की चार बेटियों का बिहार हॉकी टीम में हुआ चयन

देवरिया में जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कंबल का वितरण किया गया

पूर्व काशी नरेश डॉ विभूति नारायण सिंह का तेईसवी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!