पटना में जदयू नेत्री को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; लोगों ने कहा- पुरानी रंजिश चल रही थी
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी में पटना में बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेत्री सोनी देवी को गोली मार दी। उनके हाथ और सीने में गोली लगी है। गंभीर हालत में उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी में हुई। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला बेहोश होकर गिर गईं। आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इधर, घटना सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाना अध्यक्ष सदानंद साह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि शराब माफियाओं द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।
यह भी पढ़े
सुपौल में लूट के दौरान शख्स की हत्या, मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ का पुलिस पर हमला
शादी समारोह में अपराधियों ने सात लोगों को मारी गोली
आयुष विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह की सफलता के बाद कुलपति ने दी बधाई
सेवाश्री पुरस्कार 2025 के नामांकन 1 मई से होंगे प्रारंभ – युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने की घोषणा
मरीजों के लिए संजीवनी बन रहा श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय