सीवान में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली, तीसरी बार हुआ है हमला
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिला के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में अखबार के एक पत्रकार को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्हें जख्मी अवस्था में लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के पहले सिवान में गोलीबारी की इस घटना ने आम लोगों को सकते में डाल दिया है.
घायल पत्रकार राजेश अनल महाराजगंज में हिंदुस्तान अखबार के लिए काम करते हैं. राजेश अनल पर यह तीसरी बार अपराधियों ने हमला किया है. फिलहाल घायल अवस्था में राजेश अनल को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्रकार राजेश अनल को दो जगह गोली लगी है. एक कूल्हे में और दूसरी गोली जांघ में लग कर बाहर निकल गई है. घटना के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिरकार गोली मारने वाला कौन है.
इस घटना के बाद सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सिवान के सदर अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने घायल पत्रकार राजेश अनल को देखकर उनसे पूछताछ किया और कहा कि आप घबराएं नहीं जो भी बदमाश है वह बख्शे नहीं जाएंगे.फिर एसपी सदर अस्पताल से बाहर निकल गए और अपने दलबल को लेकर छापेमारी करने के निकल गए वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत कर बताया कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मैंने घायल पत्रकार को कहा कि आप घबराएं नहीं जो भी बदमाश हैं, वह बख्शे नहीं जाएंगे. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा”-
शैलेश कुमार सिन्हा, एसी, सिवान
यह भी पढ़े
जातीय गणना के फर्स्ट फेज में मकानों की नंबरिंग शुरु
शिक्षक व साहित्यकार विक्रांत ठाकुर को मिला विद्यावाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि
गोपालपुर में शिया वक्फ के चेयरमैन ने 250 गरीबों में बांटे कंबल
सीवान में पत्रकार को गोली मारकर अपराधियो ने किया घायल
सांसद प्रतिनिधि ने दो हजार गरीबों के बीच कंबल वितरण किया
चालीस करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज को सांसद ने जनता को किया समर्पित
भगवानपुर हाट की खबरें : पौधा संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
अपराधियो ने गोली मारकर बाइक सवार दो युवकों को घायल किया
चोरों ने गैस कटर से दो दुकानों का ताला काट लाखों रूपये की सामान किया चोरी