अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली,हालत नाजुक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के मियां पकड़ी गाँव में रविवार देर रात एक जमीन कारोबारी के बेटे को गोली मार दी गई। घायल युवक का नाम शशि भूषण कुमार उर्फ़ छोटू है। उनके सीने में दाईं ओर गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घर के निकट अपराधियों ने बनाया निशाना घटना रविवार देर रात की है। शशि भूषण कुमार उर्फ़ छोटू अपने घर के पास ही थे, तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया।
अपराधियों ने उन्हें सीने में गोली मारकर फ़रार हो गए। गोलियों की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो छोटू को खून से लथपथ पाया। तुरंत ही उन्हें बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जमीन कारोबार के अलावा मनी लांड्रिंग का व्यवसाई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिंग विभाग की टीम भी जांच कर रही है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि जख्मी जमीन का कारोबार के अलावा मनी लांड्रिंग का व्यवसाय भी करते हैं। घटनास्थल पर भी छानबीन की गयी है। उनका या परिजनों का बयान होने के बाद ही घटना के कारण का पता चल पायेगा। घायल युवक के होश में आने पर मिलेगी जानकारी ,फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल छोटू के होश में आने के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा। परिजनों का कहना है कि वह डीटीओ कार्यालय से भी निजी तौर पर जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
हिंदी में हो कानून की पढ़ाई, कोर्ट में बहस आसान हो- डीवाई चंद्रचूड़
सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल
मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित
ई प्रमोद मल्ल ने सब इंसपेक्टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई