बसंतपुर में जैकेट खरीदने के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली। मिडिल स्कूल के पास रंजीत रेडिमेड व साइकिल स्टोर के मालिक के पिता सुरेन्द्र शर्मा को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
रंजीत बैट्री के पिताजी को गोली उस समय लगी जब अपराधी जैकेट का भाव मोल कर रहे थे।
जैकेट का दाम दो हजार बताया वही बदमाशों को पांच सौ में लेना चाह रहे थे। इसी मोल भाव करने को लेकर गोली चली है पिस्टल को हाथ से मार दिए जिससे गोली पैर में जा लगी। मौके पर पांच बुलेट पाई गई है ।प्राथमिक उपचार के बाद सिवान रेफ़र कर दिया गाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी ।
यह भी पढ़े
मदन मोहन मालवीय जी की स्वतंत्रता संग्राम भूमिका और योगदान.
बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा की जरुरत- वर्मा.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोन मेला का आयोजन.
नये वर्ष में अर्थव्यवस्था बढ़ने की उम्मीद है,कैसे?
क्रिप्टो का विनियमन जरूरी है,आख़िर क्यों?
कम टीकाकरण वाले क्षेत्र में बैठक करके लोगों को किया गया जागरूक