पानापुर के भोरहा गांव में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली
मोबाइल लूट की घटना में नाम आने के कारण दिया घटना को अंजाम ।
ग्रामीणों ने भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ पुलिस को सौंपा ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में रविवार की दोपहर एक युवक की हत्या के उद्देश्य से पहुँचे बाइक सवार तीन अपराधियो ने गोली मारकर दो युवकों को घायल कर दिया .वही गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की एवं स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया .
बताया जाता है कि करीब छह माह पहले पानापुर नहर पर मढ़ौरा के एक युवक की मोबाइल की लूट हुई थी .लूट की उस घटना में पुलिस ने भोरहा गांव के दो युवकों को लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये थे .
उसी घटना में पुलिस को नाम बताने का आरोप लगाते हुए तीनो अपराधी उक्त युवक की हत्या करने के उद्देश्य से भोरहा गांव पहुँचे थे .बताया जाता है कि वादविवाद के बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी .इस घटना में पवन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं दिनेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया .
इस बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा .
पकड़े गये अपराधियों में एक भोरहा गांव निवासी नंदलाल राय का पुत्र सूरज राय जबकि दूसरा तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरोज सिंह का पुत्र आदर्श कुमार बताया जाता है जबकि भोरहा गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र गुल्ली भागने में सफल रहा .घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा भोरहा गांव पहुँचे एवं ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली .दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप देखा गया ।
यह भी पढ़े
बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा पर कार्यकर्ताओं ने बैगन-भिंडी फेंक जताया विरोध,क्यों ?
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां,क्यों ?
रघुनाथपुर में मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि