अपराधियों ने बारात लौट रहे दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

अपराधियों ने बारात लौट रहे दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
* हर्ष फायरिंग में युवक को गोली लगने की चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवां गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बाराती की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। मृतक टाउन थाना के पुरानी किला के निवासी एसएम फारूक के पुत्र एसएम रफीक 26 वर्ष बताया जाता है। वही घायल टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवास साहेब अली पुत्र कुरबान अली 25 वर्ष है। गोली लगते ही बारात में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। शादी का कार्यक्रम पलभर में गम में बदल गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिसवां पूरब टोला निवासी चर्चित व्यवसाई अलनजीर बिल्डर्स के डायरेक्टर सफी अहमद की पुत्री की शादी में थाना क्षेत्र के लौवान के कमरुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र मो कलाम उर्फ रजा की बारात शुक्रवार की रात सिसवां गांव आई हुई थी। जिसमें निकाह कार्यक्रम की बाद हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान दूल्हे के बहनोई के भांजा एसएम रफीक व पुरानी किला के कुरबान अली को गोली लग गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल स्थिति में दोनों युवकों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में एसएम रफीक की मौत हो गई। मृतक का पूरा परिवार झारखण्ड के जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोलमुरी में रहता है, जो बारात में शामिल होने आया था।

सराय ओपी थाना क्षेत्र के एम एम कालोनी के स्व फारुख के पुत्र और मृतक के मामा मो अरशद ने टाउन थाना में अज्ञात अपराधियों के ख़िलाफ़ आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि सिसवां से बारात से भोजन करने के बाद एसएम रफीक उर्फ फैजी व कुरबान अली लौवान के लिए अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी थाना क्षेत्र के भलुआं नहर पुल के समीप दो व्यक्तियों ने दो गोलियां दाग दी। गोली लगने से एसएम रफीक की मौत हो गयी, वहीं कुरबान अली गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस का कहना है कि मृतक के मामा मो अरशद ने थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल के टावर लोकेशन और शादी समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पूरे मामले का तकनीकी ढंग से अनुसंधान किया जायेगा। शादी समारोह के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के टॉवर लोकेशन के आधार पर इस मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक व घायल दोनों दुल्हे के रिश्तेदार हैं।

शादी समारोह में पहुंचे मंत्री

सिसवां बारात में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान, स्थानीय विधायक बच्चा पांडेय,जदयू नेता मंसूर आलम सहित अन्य दिग्गज भी शिरकत किया।

यह भी पढ़े

छठव्रत पर आकर्षण का केंद्र बना मधुरेन्द्र की कलाकृति

 बिहार राज्य सीनियर महिला टीम  के गठन हेतू राज्य प्रशिक्षण शिविर में  रानी लक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की छ:खिलाड़ी चयनीत

104 स्कूलों में होगा फाइलेरिया ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे का काम

युथ प्रोग्रेसिव एसोसिएशन का पहला ‘लाइब्रेरी बॉक्स’ हुआ लॉन्च

Leave a Reply

error: Content is protected !!